वार्ड नंबर 69 में आजाद उम्मीदवार बीबी अमरदीप कौर की बढ़ती लोकप्रियता से विरोधियों में बौखलाहट
गाजी गुल्ला,ब्रिज नगर, प्रतात नगर, सुभाष नगर, दीनदयाल उपाध्याय नगर, न्यू प्रेम नगर में मिले समर्थन से विरोधी बौखलाए

जालंधर 16 दिसंबर (धर्मेन्द्र सौंधी) : निगम चुनाव में अब कुछ दिन ही शेष है सभी उम्मीदवार बिना समय गंवाए अपने चुनाव प्रचार में तेजी ला रहे हैं। मगर वार्ड नंबर 69 से आजाद उम्मीदवार बब्बू सिडाना की धर्मपत्नी बीबी अमरदीप कौर को हर दिन इलाका वासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। आज डोर टू डोर प्रचार में गाजी गुल्ला,ब्रिज नगर, प्रतात नगर, सुभाष नगर, दीनदयाल उपाध्याय नगर, न्यू प्रेम नगर निवासियों से प्रचार दौरान बीबी अमरदीप कौर ने स्थानीय लोगों को अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। ताकि वार्ड में नेक और ईमानदार पार्षद आए ताकि बिकास कार्य में और गति आए। यहां पार्टियों ने ऐसे लोगों को टिकट दी है जिन्होंने कभी भी वार्ड के लोगों की सूध नहीं ली और आज अचानक वोटरों से वोट मांगने निकल पड़े हैं।
बब्बू सिडाना से जब बात हुई तो उन्होंने कहा की वोटर बहुत सूझबान है उन्हें मालूम है पिछले 10 साल से वार्ड के लोगों की हर समस्याओं के लिए उनके साथ कौन खड़ा था और आगे भी वार्ड वार्ड वासियों की हर समस्या के लिए वह वार्ड वासियों के साथ है। बब्बू सिडाना और और उनकी धर्मपत्नी बीबी अमरदीप कौर की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर विरोधियों में बौखलाहट पैदा हो गई है। यहां तक की वार्ड के लोगों ने इन्हें जीत की मुबारकबाद देनी भी शुरू कर दी है।