
जालंधर, 27 अप्रैल (कबीर सौंधी) : आज जालंधर केंद्रीय हल्के से आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा ने वार्ड नो 64 में पड़ते आदर्श नगर गुरुद्वारा साहिब से चिक चिक चौंक तक बनने वाली नई लुक बजरी वाली सड़क का उद्घाटन किया जिस में विधायक रमन अरोड़ा ने बताया सड़क का पूरे आदर्श नगर में सड़क का निर्माण किया जाएगा जिस के तहत आज गुरुद्वारा साहिब से लेकर चिक चिक चौंक तक की सड़क का उद्घाटन किया गया है
जिस में वार्ड नंबर 64 से इंचार्ज रवींद्र बंसल वार्ड नंबर 56 से पार्षद मुकेश सेठी सहित अन्य इलाका निवासी उपस्थित थी जिन्हनो ने हल्का विधायक रमन अरोड़ा का आभार जताया ओर नई सड़क बनाने के लिए धन्यवाद किया । विधायक रमन अरोड़ा ने कहा आम आदमी पार्टी का एक ही टिचा पंजाब का विकास करना इस मौके पर विधायक रमन अरोड़ा, वार्ड नंबर 64 से इंचार्ज रवींद्र बंसल , वार्ड नो 56 से पार्षद मुकेश सेठी , अभी मारवाह सहित अन्य इलाका निवासी उपस्थित थे।।