ताज़ा खबरपंजाब

‘CM की योगशाला’ को लेकर DC जालंधर ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक

कार्यक्रम मे शामिल होने वालें वालंटियर्स के लिए किये यह प्रबंध

जालंधर, 18 जून (कबीर सौंधी) : पंजाब के सीएम भगवंत मान की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले ‘सीएम की योगशाला’ कार्यक्रम के प्रबंधों का जायजा लेने हेतु जालंधर के डीसी विशेष सारंगल ने जिला के सभी ए.डी.सी, एस.डी.एम व अन्य उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान डीसी जालंधर विशेष सारंगल ने 20 जून को पी.ए.पी. ग्राऊंड में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम के प्रबंधों की समीक्षा की। डीसी जालंधर विशेष सारंगल ने कहा कि सीएम की योगशाला कार्यक्रम का आयोजन बेमिसाल ढंग से करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयोजन को भव्य बनाने के लिए सभी अधिकारी पूरी निष्ठा एवं मेहनत से काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस विशाल आयोजन में शामिल होंगे, इसलिए आयोजन को उचित ढंग से संचालित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए जोकि पूरी प्रशासकीय टीम के तालमेल से ही संभव है। डीसी जालंधर ने वालंटियर के लिए रिफ्रेशमैंट, पार्किंग, कार्यक्रम स्थल से सुचारू प्रवेश व निकास, बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, मेडिकल टीमों की तैनाती सहित अन्य आवश्यक प्रबंधों का भी जायजा लिया।

 

 उन्होंने आयोजन की रूपरेखा की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर सारंगल ने जीवन में योग के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन के लिए योग बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि योग की प्राचीन जीवन शैली हम सभी के लिए वरदान साबित हो सकती है। इस मौके पर डीसी जालंधर विशेष सारंगल ने शहरवासियों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। बैठक में एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (रूरल डिवैल्पमैंट) वरिन्दरपाल सिंह बाजवा, एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (जनरल) मेजर अमित महाजन, एडीशनल डिप्टी कमिश्नर (अर्बन डिवैल्पमैंट) जसबीर सिंह, एस. डी. एम. विकास हीरा, बलबीर राज सिंह, कंवलजीत सिंह, अमन पाल सिंह, पिंकी देवी, ऋषभ बंसल, सैक्रेटरी आर. टी. ए. बलजिंदर सिंह ढिल्लों, सिविल सर्जन डा. रमन शर्मा, नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर पुनीत शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button