युवक की गोलियां लगने से मौत,इलाके में दहशत का माहौल परिजनों का थाने के बाहर हंगामा

जालंधर 5 नवंबर (दीपक चीमा) : जालंधर के मेहतपुर इलाके में सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान मेहतपुर के रहने वाले लाडी घुम्मन के रूप में हुई है। हत्या की वजह हमलावर से बीते कुछ दिनों से जमीन को लेकर चल रहा विवाद बताया जा रहा है। वहीं हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक लाडी सुबह 8 बजे के करीब ट्रैक्टर से अपने खेत में घूमने गया हुआ था।
इस दौरान पहले से ही घात लगाकर बैठे हमलावर ने उसे 3 गोलियां मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद गुस्साए परिजनों ने शव रखकर थाने के बाहर सड़क को जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। परिजनों का कहना है कि जब तक मामले में शामिल आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वह धरने से नहीं उठेंगे, ना ही शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को सौंपेंगे।