ताज़ा खबरपंजाब

अमृतसर पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, 6 पिस्ताैल बरामद

अमृतसर, 21 जून (साहिल गुप्ता/कंवलजीत सिंह) : अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इसका संचालन ब्रिटेन स्थित हैंडलर धरम सिंह उर्फ धर्म संधू कर रहा था। संधू पाकिस्तान स्थित आतंकी हरविंदर रिंदा का करीबी सहयोगी है। पुलिस ने एक स्थानीय ऑपरेटिव ओंकार सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 6 अत्याधुनिक पिस्तौलें- 4 ग्लॉक 9MM और 2 PX5 (.30 बोर) बरामद की गई हैं। आरोपी पर केस दर्ज कर लिया गया है।

6.15 किलो हेरोइन और पिस्तौल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

अमृतसर जिला देहाती पुलिस के स्पेशल सेल ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में हेरोइन और साथ में आधुनिक हथियार बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों के नाम लवप्रीत सिंह और बलविंदर सिंह निवासी कस्बा लोपोके हैं। इन तस्करों से पुलिस ने 6.15 किलो हेरोइन, एक पिस्तौल, चार जिंदा कारतूस और दस हजार की ड्रग मनी बरामद की है।

पकड़े गए आरोपियों के पाकिस्तान के तस्करों के साथ लिंक है और वहीं से हेरोइन मंगवा कर आगे सप्लाई करने का धंधा करते हैं। जानकारी मुताबिक जिला देहाती पुलिस को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से सीमा के इस पर हेरोइन की बड़ी के भेजी गई है, जिसे लोपोके इलाके के रहने वाले किसी तस्कर की ओर से रिसीव किया गया है। इसी कड़ी के तहत जांच करते हुए पुलिस को शनिवार को सूचना मिली थी कि दो तस्कर हेरोइन की डिलीवरी करने के लिए जा रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी का ट्रैप लगाया और उक्त दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। मौके पर ही इनसे हेरोइन और पिस्टल व कारतूस बरामद किए गए। फिलहाल पुलिस इन दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है, ताकि इनके और भी साथियों को गिरफ्तार किया जा सके और साथ ही और भी रिकवरी की जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button