
जालंधर 22 मई (इंद्रजीत सिंह) : आज फ़िर पंजाब सरकार ने दिखा दिया कि अगर पंजाब में कोई सनातन धर्म की बात करेगा तो उस पर पर्चा होगा। गुरदासपुर से शिव सेना पंजाब उपप्रमुख हरविंद्र सोनी जिन्होंने कुछ दिन पहले गौ तस्करों से एक ट्रक पकड़ के पुलिस को सौंप दिया था बाद में पता चला कि पुलिस ने सेटिंग कर के उसे वापिस तस्करों को दे दिया। सोनी के पूछने पर उल्टा उन पर ही पर्चा दर्ज करने की धमकी देने लगे जो उन्होंने कल कर दिखाया।
अगर पंजाब सरकार को लगता है कि इस तरह पंजाब में हिन्दू समाज की आवाज़ दबा लोगे तो ये उनकी गलतफहमी है। इस मौके पर सीनियर नेता दीपक शर्मा, जिला प्रभारी राजू ठाकुर, युवा प्रधान जतिंदर सहदेव, प्रधान दीपक भगत, महिला प्रधान ज्योति सोनी, पवन सोनी और सीनियर नेता प्रिंस इत्यादि उपस्थित थे।