ताज़ा खबरपंजाब

जालंधर के डीसी इस मामले में जनता को खुद करेंगे फोन, प्रशासनिक अधिकारियों को मिली टेंशन

जालंधर, 06 जुलाई (कबीर सौंधी) : डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल द्वारा आज एक नई पहल की शुरुआत की गई, जिसके अंतर्गत उनके द्वारा जिले के सभी सब-रजिस्ट्रार अफ़सरों से प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन सेवाएं लेने वाले प्रॉपर्टी खरीददारों को फ़ोन करके उनके रजिस्ट्रेशन अनुभवों संबंधी प्रतिक्रिया हासिल की जायेगी।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि यह फ़ोन कॉल इस बात को सुनिश्चित बनाने के लिए की जाएगी कि आवेदनकर्ताओं को राजस्व सेवाएं सुचारू रूप से मिल रही हैं और उनको रॅजिस्ट्रेशन के काम के लिए अतिरिक्त पैसे यानि रिश्वत के लिए नहीं कहा गया है।

आज यहाँ जिला प्रशासनिक कंपलैक्स में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर, एस. डी. ऐम्ज़ और सब-रजिस्टारों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए डिप्टी कमिश्नर ने उनको कहा कि जायदाद के खरीददारों और विक्रेताओं की सूची तैयार करके रोज़ाना के आधार पर उनके दफ़्तर में जमा करवाई जाये। उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ताओं के नाम, मोबाइल नंबर और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी सूची में दिखाई जानी चाहिए, जिससे वह उनको रैंडम ढंग से फ़ोन कर सकें।

उन्होंने कहा कि लोगों को यह सेवाएं निर्विघ्न और सुचारू ढंग से मिलने की सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से यह प्रयास किया गया है। अपनी फ़ोन कॉल में डिप्टी कमिश्नर द्वारा आवेदनकर्ताओं को कुछ सवाल पूछे जाएंगे, जिनमें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने में कितना समय लगा, क्या किसी एजेंट, डीड राईटर या राजस्व अधिकारी ने उनसे रिश्वत / अतिरिक्त पैसों की माँग की थी, आदि शामिल हैं। श्री सारंगल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरैंस की नीति अपनाई गई है और भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए राज्य में पहले ही सख़्त कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि इस मिशन को आगे बढाते हुए प्रशासन ने सब-रजिस्ट्रार दफ़्तरों में रॅजिस्ट्रेशन सेवाएं लेने वाले आवेदनकर्ताओं से फीडबैक एकत्रित करने के लिए यह मुहिम शुरू की है। डिप्टी कमिश्नर ने यह भी बताया कि उन्होंने प्रॉपर्टी खरीददारों/विक्रेताओं की सब-रजिस्ट्रारों से सूचियाँ एकत्रित करने और रोज़ाना शाम को एक संकलित रिपोर्ट तैयार करने के लिए अपना निजी स्टाफ तैनात किया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राजस्व अधिकारियों और डीड़ राईटरों द्वारा रजिस्ट्रेशन सेवाएं प्रदान करने में यदि कोई खामी पाई जाती है तो जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कानून के अनुसार सख़्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।

उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा नागरिक सेवाएं सुचारू ढंग से मुहैया करवाने के संकल्प को दोहराया और कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने सब-रजिस्ट्रारों को अपने परिसर के अंदर एजेंटों, र्जो लोगों को अपने काम अनाधिकृत ढंग से करवाने का लालच देते हैं, पर तीखी नजर रखने के लिए कहा, जिससे ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की जा सके।

बैठक में अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर मेजर अमित महाजन, उप मंडल मैजिस्ट्रेट विकास हीरा और बलबीर राज सिंह, सब-रजिस्ट्रार प्रदीप कुमार और कुलवंत सिंह सिद्धू, तहसीलदार रुपिन्दर सिंह बल्ल, नायब तहसीलदार गुरनायब सिंह और राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button