
जालंधर, 22 मई (धर्मेंद्र सौंधी) : हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर की साइक्लिंग टीम ने जीएनडीयू कैंपस में आयोजित इंटर कॉलेज में साइक्लिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। टीम के सदस्य शिया, संस्कृति, सदन्या, लीक थे। प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने टीम के कोच श्री राजेश, साइकिल चालकों और संकाय सदस्यों को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. नवनीत ढड्ढा, श्रीमती रमनदीप कौर एवं सुश्री प्रगति भी उपस्थित थीं।