
जालंधर, 25 जुलाई (धर्मेंद्र सौंधी) : भारत के उभरते सितारे व पंजाब के मान हंस राज महिला महाविद्यालय ने एक बार फिर से द वीक हंसा सर्वे 2025 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपनी योग्यता सिद्ध की है। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने सर्वे से यह जानकारी सांझी करत हुए बताया कि एचएमवी ने पंजाब में आर्टस, साइंस व कामर्स स्ट्रीम में प्रथम रैंक, फैशन डिजाइनिंग में द्वितीय रैंक तथा माँस कम्यूनिकेशन में तृतीय रैंक प्राप्त किया।
प्राचार्या डॉ. सरौन ने इस विशिष्ट उपलब्धि पर एचएमवी परिवार को डेरों बधाइयां दी। उन्होंने डीएवी कालेज प्रबंधक समिति के सूझवान नेतृत्व प्रधान पदमश्री डॉ. पूनम सूरी, डायरेक्टर हायर एजुकेशन आईएएस (रिटा.) श्री शिव रमन गौड़, चेयरमैन लोकल एडवाइजरी कमेटी व डीएवी प्रबंधकत्री समिति के वाइस प्रेसीडेंट जस्टिस (रिटायर्ड) श्री एन. के. सूद का भी आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नोडल आफिसर डॉ. अंजना भाटिया व उनकी पूरी टीम सुश्री सोनिया महेंदू, डॉ. रमा शर्मा, सुश्री ज्योतिका मिन्हास, डॉ. राखी मेहता, श्रीमती नवनीता, डॉ. जीवन देवी, डॉ. सिम्मी, डॉ. शुचि शर्मा भी उपस्थित थे। यह उल्लेखनीय है कि एचएमवी को इंडिया टुडे, द ट्रिब्यून व नैशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा भी सर्वश्रेष्ठ रैंक दिया जा चुका है।