
जालंधर, 26 अप्रैल (धर्मेंद्र सौंधी) : हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देशन अधीन पुनर्मिलन एलुमनाई मीट-2025 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में डॉ. सोमा मरवाहा, डीन अकादमिक व विभागाध्यक्ष जूलॉजी विभाग उपस्थित रहे। इस अवसर पर एलुमनाई वेलफेयर एसोसिएशन प्रेसीडेंट श्रीमती किरणप्रीत कौर धामी व वाईस प्रेजीडेंट श्रीमती सरोजनी गौतम शारदा, सुश्री रमनप्रीत ने भी उपस्थित रह समागम को शोभायमान किया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में मैडम सूजन श्रीमती मीनाक्षी स्याल, श्रीमती भारती गौड़ ने उपस्थित रह सभा को गौरवान्वित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था परंपरानुसार ज्ञानात्मक ज्योति प्रज्जवलन कर डीएवी गान से किया गया। सर्वप्रथम एलुमनाई एसोसिएशन एडवाइजर श्रीमती बीनू गुप्ता ने सर्वगणमान्य अतिथियों का हार्दिक अभिनंदन किया व एचएमवी की गरिमा व गौरव का इतिहास बताते हुए कालेज प्रांगण में उनका स्वागत किया एवं कहा कि आज एचएमवी जिन बुलंदियों पर है, उसमें आप सबका योगदान विस्मरणीय है। इस उपरांत ग्रीन प्लांटर भेंट कर सब के प्रति विशिष्ट आभार व सुस्वागत किया। एलुमनाई एसोसिएशन की संक्षिप्त रिपोर्ट एसोसिएशन सेक्रेटरी श्रीमती सबिता महेंदू ने प्रस्तुत की। प्राचार्या डॉ. सरोन ने सभी एलुमनाई सदस्यों का एचएमवी, डीएवी मैनेजिंग कमेटी, लोकल एडवाइजरी कमेटी व टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ की ओर से हार्दिक अभिनंदन किया एवं कहा कि आप का एचएमवी प्रांगण में आना उसी प्रकार है जैसे बेटियां मायके में आती हैं और जो आनंद माता-पिता को होता है बेटी के घर आने पर, वही आनंद एचएमवी को प्राप्त होता है आप सब के आने पर। विश्वास है कि एचएमवी की यादें आज भी आपको समोहित करती होगी।
उन्होंने सभी को जीवन पथ पर अग्रसर रह नवनूतनता को प्राप्त कर एचएमवी के इतिहास को और अधिक गौरवशाली बनाने की शुभकामनाएं दी। डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा ने अपने वक्तव्य में सभी एलुमनाई सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया व एचएमवी प्रांगण में आने पर उनका हार्दिक अभिनंदन किया। एसोसिएशन संरक्षक डॉ. रश्मि खुराना ने अपने संदेश में सभी को शुभकामनाएं दी एवं कहा कि हम आज जो हैं वह एचएमवी के कारण हैं। एचएमवी का इतिहास व वर्तमान गौरवमय है। डॉ. मीनू तलवाड़, विभागाध्यक्ष संस्कृत विभाग द्वरा महात्मा हंसराज की स्मृति में उनके व्यक्तित्व पर अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत सुश्री गुंजन कपूर ने गीत प्रस्तुत किया। नवजीत ने कविता व दीपिका हुआ मैम द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया। डॉ. ज्योति गोमिया द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। सभी एलुमनाई सदस्यों द्वारा मॉडलिंग में भाग ले कार्यक्रम को आनंदवर्धक बनाया गया। निर्णायक की भूमिका सुश्री सूजन, श्रीमती मीनाक्षी स्याल एवं श्रीमती भारती गौड़ ने निभाई। एचएमवी एलुमनाई गुलशन वाधवा, एलुमनाई एलिजेंस प्रभसिमरन कौर, एलुमनाई चार्मिंग अमृता, एलुमनाई रैनबो दीपिका दुआ, एलुमनाई ग्रेसफुल सुकृति को चिन्हित कर उपहार व सम्मान चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एचएमबी एलुमनाई लाईफ टाईम एचीवमैन्ट अवार्ड श्रीमती सरला भारद्वाज को देकर सम्मानित किया गया। प्रशंसा प्रमाण पत्र सीए रुपाली कोहली, डॉ. कुलविंदर दीप कौर, श्रीमती दीपशिखा, श्रीमती किरणप्रीत कौर धामी, श्रीमती गीता शर्मा, श्रीमती बीनू गुप्ता व डॉ. रमा चौधरी को भेट कर सम्मानित किया गया। समस्त कार्यक्रम का आयोजन एचएमवी एलुमनाई एसोसिएशन एडवाइजर श्रीमती बीनू गुप्ता, सेक्रेटरी सविता महेन्द्र, ज्वाइंट सेक्रेटरी हरमनुपाल व कोषाध्यक्ष डॉ. काजल पुरो के संरक्षण में किया गया। मंच संचालन डॉ. ज्योति गोगिया, श्रीमती आंचल महाजन व सुश्री सुकृति द्वारा किया गया। समागम के समापन में डॉ. काजल पुरी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।